कार में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया वारिस, बचाई जान; CM ने वीडियो कॉल पर की बात, एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा

You are currently viewing कार में फंसे लोगों के लिए फरिश्ता बनकर आया वारिस, बचाई जान; CM ने वीडियो कॉल पर की बात, एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वारिस खान को उनके साहस के लिए एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की। दरअसल, बुधवार सुबह 11 बजे, प्लंबर वारिस खान बीनगंज की ओर जा रहे थे, तभी उनके सामने एक भयानक हादसा हो गया। शिवपुरी से भोपाल जा रही एक कार ब्रेक चिपकने के कारण पलट गई। कार ने चार बार पलटी खाई और एक खंती में गिर गई। इस दौरान कार के दरवाजे बंद हो गए और उसमें बैठे सात लोग घायल होकर फंस गए। ये देखकर वारिस खान ने अकेले ही पलटी हुई गाड़ी को सीधा किया और कार के कांच तोड़कर सभी को बाहर निकाला। इसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को बुलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अगर वारिस खान ने ऐसा न किया होता, तो शायद कार सवार लोगों के साथ अनहोनी भी हो सकती थी।

इस घटना के बारे में पता चलते ही गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल के जरिए वारिस खान से बातचीत की। इस बातचीत में मुख्यमंत्री ने वारिस के साहस की सराहना करते हुए कहा कि आपने बहुत बढ़िया काम किया है। मुश्किल समय में एक-दूसरे की मदद करना ही असली मानवता है। आपके इस कार्य से सभी को प्रेरणा मिलेगी और आप मध्यप्रदेश के गौरव हैं। इसके साथ ही सीएम ने वारिस खान के साहस के लिए एक लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया।

Leave a Reply