महाराष्ट्र चुनाव में दमदार प्रचार, सीएम मोहन यादव बने भाजपा की जीत के सूत्रधार! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर जताया CM यादव का आभार …

You are currently viewing महाराष्ट्र चुनाव में दमदार प्रचार, सीएम मोहन यादव बने भाजपा की जीत के सूत्रधार! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्र लिखकर जताया CM यादव का आभार …

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा महायुति के पक्ष में स्टार प्रचारक की भूमिका निभाई। उनकी प्रभावशाली और तेज-तर्रार प्रचार शैली ने न केवल जनता के बीच भाजपा के लिए समर्थन जुटाया बल्कि पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को भी नई ऊंचाई दी, जिसका नतीजा सबके सामने है। वहीं, अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जोरदार प्रचार ने महाराष्ट्र बीजेपी को भी उनका फैन बना दिया है। जिसके बाद महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक प्रशंसा पत्र भेजकर उनके प्रति आभार जताया है।

बावनकुले ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि चुनाव प्रचार में आपकी सशक्त उपस्थिति के कारण भाजपा महाराष्ट्र के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा, पार्टी संगठन में सही मैसेज दिए जाने और कार्यकर्ताओं में उत्पन्न आत्मविश्वास की वजह से आपका चुनावी प्रचार में सहयोग अत्यंत उपयुक्त रहा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। दो सौ अट्ठासी सीटों में से बीजेपी ने 132 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजीत पवार) के महायुति गठबंधन ने मिलकर 230 सीटों पर जीत दर्ज की।

बीजेपी की इस जीत का एक बड़ा कारण ‘माझी लड़की योजना’ रही, जिसमें सरकार ने महिलाओं को हर महीने ₹1,500 देने की घोषणा की थी। सीएम मोहन यादव ने अपने प्रचार में इस योजना का कई बार जिक्र किया। आपको बता दें कि एमपी में भी ‘लाडली बहना योजना’ को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में गेम चेंजर माना गया था।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम यादव ने यहाँ चुनाव प्रचार किया था। उन्होंने जिन सीटों पर प्रचार किया, ज्यादातर में भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी।

Leave a Reply