जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
रविवार-सोमवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा सीधी जिले के मूड़ा पहाड़ पर हुआ, जब महाकुंभ के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस खौ़फनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो और ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। कुल मिलाकर चार की मौत हुई और चार लोग घायल हो गए। घायल सभी को संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब 13 दोस्तों का एक समूह, जो सिंगरौली के जयंत गांव से प्रयागराज के महाकुंभ के लिए निकला था, रात करीब 2 बजे गाड़ी में सवार था। जैतपुर गांव से निकली दो गाड़ियों में से एक बोलेरो अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर पड़ी। हालांकि, पेड़-पत्थरों के कारण गाड़ी 12 फीट नीचे ही रुक गई, जिससे और बड़ा हादसा टल गया।
घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है, लेकिन इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। मरने वाले सभी युवक 22 से 30 वर्ष की आयु के थे और एक-दूसरे के करीबी दोस्त थे।
बता दें, सुबह करीब 5 बजे स्थानीय ग्रामीणों को इस हादसे की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को बताया। अमीलिया थाना के प्रभारी राजेश पांडेय ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों को पहले सीधी जिला अस्पताल ले जाया गया, और फिर सुबह लगभग 8 बजे उन्हें रीवा भेजा गया। पुलिस ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।