इंदौर के निपानिया में तड़के 4:20 बजे आग का तांडव, 7 दुकानें जलकर खाक: शॉर्ट सर्किट बना तबाही की वजह, 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

You are currently viewing इंदौर के निपानिया में तड़के 4:20 बजे आग का तांडव, 7 दुकानें जलकर खाक: शॉर्ट सर्किट बना तबाही की वजह, 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

इंदौर के निपानिया इलाके में बुधवार सुबह भयावह आग ने तबाही मचा दी। देखते ही देखते आग ने एक के बाद एक सात दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ लपटें उठ रही थीं, धुआं आसमान में फैल चुका था और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकानों में रखा सामान, गैरेज में खड़ी एक दर्जन से अधिक बाइक और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कुछ ही मिनटों में जलकर राख हो गए।

जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4:20 बजे जब स्थानीय लोगों ने दुकानों से उठती तेज लपटें देखीं, तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने पाया कि आग तेजी से फैल रही थी। आग इतनी भयानक थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल विभाग को नौ टैंकर पानी डालना पड़ा, तब जाकर चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया गया। वहीं, फायर ब्रिगेड एसआई सुशील दुबे के मुताबिक आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, जिसने कुछ ही समय में दो हार्डवेयर दुकानों, एक मिठाई की दुकान, एक पूजन सामग्री की दुकान, एक ऑटो गैरेज, एक एल्युमीनियम सेक्शन की दुकान और एक पिज्जा पॉइंट को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया।

फायर टीम के अनुसार, इस भीषण हादसे में अश्विन गुप्ता की इंदौर इंटरप्राइजेस, प्रकाश गुप्ता की हार्डवेयर दुकान, मेहरबान सिंह की सांवरिया स्वीट्स एंड डेयरी, केशव और सीमा की श्रीजी पूजा सामग्री दुकान, राहुल की ओम साईं राम ऑटो पार्ट्स और सरवैया गैरेज, राहुल विश्वकर्मा की महाकाल फेब्रिकेशन और बॉबी की वॉव पिज्जा दुकान पूरी तरह से जल गईं

बता दें, इस भीषण आग में दो दुकानों में खड़ी 15 बाइकें जलकर राख हो गईं। सांवरिया दूध भंडार में खड़ी एक बाइक और पास की ओम साईं ऑटो पार्ट्स एवं गैरेज में खड़ी दर्जनभर से ज्यादा बाइकें आग में स्वाहा हो गईं। लकड़ी का सामान, दरवाजे, मिठाई की दुकान की मशीनें, फ्रिज, बाइक और इलेक्ट्रिक आइटम भी जलकर खाक हो गए।

Leave a Reply