चमोली में बर्फीली तबाही! 4 की मौत, 5 लापता: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, CM धामी ने किया दौरा; PM मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा

You are currently viewing चमोली में बर्फीली तबाही! 4 की मौत, 5 लापता: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, CM धामी ने किया दौरा; PM मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

उत्तराखंड के चमोली जिले में एक भयावह हादसा हुआ है, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। दरअसल, उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार सुबह 7:15 बजे भयानक एवलांच आया, जिसने सब कुछ तबाह कर दिया। इस एवलांच में 57 मजदूर देखते ही देखते बर्फ के सैलाब में समा गए। हालांकि, कुछ मजदूर किसी तरह जान बचाने में सफल रहे, लेकिन अधिकांश मजदूर देखते ही देखते बर्फ के नीचे समा गए। हादसा बद्रीनाथ से लगे माणा गांव में हुआ है।

इस हादसे में अब तक 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जबकि 5 मजदूर अब भी लापता हैं। बता दें, शुक्रवार को 33 मजदूरों को बचाया गया, और शनिवार को 17 और मजदूरों को रेस्क्यू किया गया। गंभीर रूप से घायल 4 मजदूरों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाकी मजदूरों को जोशीमठ आर्मी अस्पताल और ऋषिकेश AIIMS में भर्ती किया गया है। वहीं, SDRF, ITBP और सेना की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं।

शनिवार सुबह उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों से मुलाकात की, जबकि PM नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।

बर्फीली तबाही में कौन-कौन फंसा?

बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 11-11 मजदूर
हिमाचल प्रदेश के 7, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के 1-1 मजदूर
13 मजदूरों का कोई पता या संपर्क नहीं!

गौरतलब है कि यह घटना उस समय हुई जब सीमा सड़क संगठन (BRO) के लिए काम कर रहे श्रमिक माणा गांव के पास सड़क से बर्फ हटाने और निर्माण कार्य में व्यस्त थे। ये सभी श्रमिक एक प्राइवेट ठेकेदार के तहत काम कर रहे थे, जो BRO के कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा था। अचानक आए हिमस्खलन ने इन श्रमिकों को बर्फ के नीचे दबा दिया। कुछ श्रमिक भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे, लेकिन 57 लोग बर्फ में फंस गए। ये सभी 8 कंटेनर और एक शेड में मौजूद थे, जब यह त्रासदी हुई।

घटना की खबर मिलते ही सेना की क्विक रिस्पॉन्स टीम के 100 से ज्यादा जवान बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए। डॉक्टर्स, एम्बुलेंस स्टाफ और बचाव दल की टीम हर संभव कोशिश कर रही है, लेकिन हालात बेहद मुश्किल हैं। सुबह 11:50 बजे तक 5 कंटेनरों का पता लगाया गया, और 10 मजदूरों को बाहर निकाला गया। इनमें से 4 की हालत बेहद गंभीर है, जिन्हें जोशीमठ और माणा के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply