Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया; मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई

You are currently viewing Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया; मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी बधाई

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया और फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। इस रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें रन-चेज़ का बादशाह कहा जाता है। उन्होंने 98 गेंदों में 84 रनों की धुआंधार पारी खेली और भारत की जीत की नींव रखी। कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वहीं, भारत की इस शानदार जीत पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज की जीत विजय पथ पर भारत के बढ़ते कदम हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हृदय से बधाई के पात्र हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी-2025 में भारत की शानदार विजय पर समस्त देशवासियों की प्रसन्नता में शामिल होते हुए कहा कि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सभी भारतीय खिलाड़ियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और भारत ऐतिहासिक विजय प्राप्त कर फाइनल मुकाबले में पहुंचा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आशा जताई है कि भारतीय क्रिकेट टीम का ऐसा ही शानदार प्रदर्शन फाइनल में भी भारतीयों के चेहरों पर विजयी मुस्कान बिखेर देगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल मुकाबले में जीत के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं।

बता दें, भारत के लिए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था, लेकिन कोहली की जुझारू पारी और श्रेयस अय्यर (45), केएल राहुल (नाबाद 42) और हार्दिक पंड्या (28) के अहम योगदान ने इसे मुमकिन कर दिखाया। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ 91 रनों की मजबूत साझेदारी की, जिसने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया। इसके बाद अक्षर पटेल (44 रन की साझेदारी) और फिर केएल राहुल (47 रन की साझेदारी) के साथ मिलकर कोहली ने भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया।

कोहली जब 225 के स्कोर पर आउट हुए, तब भारत को जीत के लिए 40 रन की जरूरत थी। फिर केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने कोई गलती नहीं की और 48.1 ओवर में टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाकर कंगारू टीम को बांध दिया। हालांकि, कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) ने फिफ्टी जमाई और टीम को 264 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

अब भारत फाइनल में पहुंच चुका है और दुबई में होने वाले इस महामुकाबले में उसका सामना किस टीम से होगा, यह देखने लायक होगा। लेकिन फिलहाल, भारतीय फैंस इस यादगार जीत का जश्न मना रहे हैं ।

Leave a Reply