ग्लैमर, स्टाइल और एक अनहोनी – कंगना शर्मा का हाई हील्स में बैलेंस बिगड़ा, कैमरों के सामने गिर पड़ीं; यूजर्स ने लिए मजे, बोले – “हील्स भी पहनूंगी और मचक-मचक के भी चलूंगी!”

You are currently viewing ग्लैमर, स्टाइल और एक अनहोनी – कंगना शर्मा का हाई हील्स में बैलेंस बिगड़ा, कैमरों के सामने गिर पड़ीं; यूजर्स ने लिए मजे, बोले – “हील्स भी पहनूंगी और मचक-मचक के भी चलूंगी!”

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल कंगना शर्मा अक्सर अपनी हॉट और ग्लैमरस लुक्स के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन इस बार वह किसी फिल्म या म्यूजिक वीडियो के लिए नहीं, बल्कि एक अचानक हुई घटना के चलते लाइमलाइट में आ गई हैं। हाल ही में कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर पैपराजी को पोज दे रही थीं और तभी हाई हील्स की वजह से संतुलन खो बैठीं और सीढ़ियों से गिर पड़ीं।

कैमरों के सामने हुआ हादसा – मुस्कान के साथ संभाली स्थिति

वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना ने ब्लैक ग्लिटरी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई थी और इसके साथ ही हाई हील्स भी कैरी कर रखी थीं। जब पैपराजी ने उन्हें थोड़ा आगे आकर पोज देने को कहा, तभी अचानक उनकी हील्स स्लिप हो गईं और वे धड़ाम से सीढ़ियों पर गिर गईं। हालांकि, कंगना ने खुद को बड़ी ही ग्रेस के साथ संभाल लिया और गिरने के बावजूद मुस्कुराती रहीं। वहां मौजूद पैपराजी और आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया, लेकिन उन्होंने यह जताया कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

वहीं, सोशल मीडिया पर कंगना शर्मा का यह वीडियो आते ही यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। एक यूजर ने लिखा, “धरा का धरा रह गया सारा फैशन!” तो दूसरे ने कहा, “इतनी हील्स क्यों पहनीं?” वहीं, एक और कमेंट आया, “हील्स भी पहनूंगी और मचक-मचक के भी चलूंगी!” कई लोग यह भी पूछते नजर आए कि उन्हें कहीं चोट तो नहीं लगी।

बता दें,  कंगना शर्मा सिर्फ सोशल मीडिया सेंसेशन ही नहीं, बल्कि कई बड़े टीवी शोज और फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी हैं। हाल ही में वह म्यूजिक एल्बम ‘तेरे जिस्म 2’ में नजर आईं, जिसने फैंस के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की। इसके अलावा, उन्होंने ‘तू सूरज मैं सांझ पियाजी’ और कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में स्वीटी के किरदार में भी दर्शकों को एंटरटेन किया है। कंगना बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मस्ती’ में भी नजर आ चुकी हैं।

इसके अलावा कंगना शर्मा इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने ग्लैमरस फोटोशूट, फैशन अपडेट और लाइफस्टाइल से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। उनके 2.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं।

Leave a Reply