क्रिकेट और त्योहार के बीच घमासान: KKR vs LSG मैच पर सस्पेंस, राम नवमी के चलते हो सकता है री-शेड्यूल; पिछले सीजन भी KKR का एक मैच हुआ था री-शेड्यूल

You are currently viewing क्रिकेट और त्योहार के बीच घमासान: KKR vs LSG मैच पर सस्पेंस, राम नवमी के चलते हो सकता है री-शेड्यूल; पिछले सीजन भी KKR का एक मैच हुआ था री-शेड्यूल

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

क्रिकेट और त्योहार के बीच घमासान! IPL 2024 का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इसके 19वें मैच को लेकर जबरदस्त सस्पेंस बना हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाला ये मुकाबला राम नवमी की वजह से टल सकता है । 

दरअसल, 6 अप्रैल को होने वाले इस मैच पर कोलकाता पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं। पश्चिम बंगाल में राम नवमी के दिन 20,000 से ज्यादा जुलूस निकलेंगे, जिससे सुरक्षा बलों का पूरा ध्यान इन्हीं आयोजनों पर रहेगा। ऐसे में 65,000 दर्शकों से भरे ईडन गार्डन्स स्टेडियम में सुरक्षा देना मुश्किल हो सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब कोलकाता के किसी IPL मैच को आगे बढ़ाने की नौबत आई हो। पिछले सीजन में भी केकेआर का एक मैच री-शेड्यूल करना पड़ा था। केआर इस बार नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मैदान में उतरने जा रही है। पिछले सीजन में टीम श्रेयस अय्यर की कप्तानी में ट्रॉफी जीत चुकी है, लेकिन इस बार श्रेयस को पंजाब किंग्स ने खरीद लिया। 

बता दें, IPL 2024 की ओपनिंग सेरेमनी भी पूरे ग्लैमर और एंटरटेनमेंट से भरपूर रहने वाली है। खबरें हैं कि मशहूर गायिका श्रेया घोषाल और बिंदास अदाकारा दिशा पटानी ओपनिंग नाइट पर परफॉर्म करने वाली हैं! यानी क्रिकेट के साथ ग्लैमर का तड़का भी जबरदस्त होगा । अब देखना ये होगा कि BCCI इस मैच को री-शेड्यूल करता है या सुरक्षा व्यवस्था के साथ इसे करवाने की चुनौती लेता है! लेकिन इतना तो तय है कि IPL 2024 शुरू होने से पहले ही फुल ड्रामा और सस्पेंस का तड़का लग चुका है।

Leave a Reply