जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
इंदौर के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब नया मोड़ आ गया है। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि जब मेघालय पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, तब यह बताया कि सोनम के पास से दो मंगलसूत्र मिले हैं। विपिन का कहना है कि इनमें से एक मंगलसूत्र वही है, जो उनके परिवार ने सोनम को शादी के समय दिया था, लेकिन दूसरा मंगलसूत्र कहां से आया, इसकी कोई जानकारी नहीं है। विपिन ने शक जताया कि संभव है, जब सोनम राजा की मौत के बाद इंदौर में रुकी थी, तब उसने राज कुशवाह के साथ शादी कर ली हो और ये दूसरा मंगलसूत्र उसी का हो सकता है।
गौरतलब है कि राजा रघुवंशी की शादी सोनम से इसी साल 11 मई को इंदौर में धूमधाम से हुई थी। दोनों 21 मई को हनीमून पर असम के गुवाहाटी से होते हुए मेघालय पहुंचे थे। 23 मई को पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में नोंगरियाट गांव से दोनों लापता हो गए। इसके बाद 2 जून को राजा का क्षत-विक्षत शव मेघालय के वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला। सोनम खुद भी रहस्यमय तरीके से गायब रही और 9 जून को यूपी के गाजीपुर में मिली।
इधर, विपिन रघुवंशी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को सोनम को शादी में दिए गए सभी गहनों के फोटो सौंप दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोनम के पास से पांच जोड़ी पायजेब और बिछुए भी मिले हैं, जो उनके परिवार ने नहीं दिए थे। ऐसे में या तो ये गहने सोनम के पास पहले से थे या किसी और ने दिए होंगे। विपिन ने कहा कि ये सभी तथ्य पुलिस की जांच में अहम साबित हो सकते हैं।
विपिन ने सोनम के भाई गोविंद पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि शुरुआत में गोविंद हमारे परिवार से कहता था कि वह राजा को न्याय दिलाएगा और सोनम को फांसी तक पहुंचाएगा। वह राजा की अंतिम क्रियाओं में भी बिना बुलाए शामिल हुआ, लेकिन अब वह मीडिया में कह रहा है कि वह राखी से पहले सोनम से मिलने जाएगा और पुलिस पर भरोसा नहीं करता। साथ ही वह सोनम के लिए वकील भी करने की तैयारी में है। इससे साफ होता है कि गोविंद ने हमारे साथ विश्वासघात किया और हमारी भावनाओं से खेला।
इस पूरे प्रकरण में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब असम पुलिस ने राजा रघुवंशी की मौसेरी बहन सृष्टि रघुवंशी पर केस दर्ज कर लिया। दरअसल, राजा के लापता होने के दौरान सृष्टि सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रही थी। उसने एक वीडियो में दावा किया था कि राजा की हत्या असम में नरबलि के तहत की गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के बयान न सिर्फ धार्मिक भावनाओं को भड़काते हैं, बल्कि क्षेत्रीय तनाव भी पैदा कर सकते हैं। मामला बढ़ने पर सृष्टि ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उसने यह बयान भावुकता में दिया था, उसका किसी धर्म या समुदाय को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
सृष्टि के भाई विपिन ने कहा कि उनकी बहन पहले ही सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुकी है। अगर जरूरत पड़ी, तो वे असम जाकर भी अपनी बात स्पष्ट करेंगे और वहां भी माफी मांगेंगे।