बागेश्वर धाम हादसा: बारिश में टेंट गिरा, 1 श्रद्धालु की मौत, 8 घायल; धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के लिए पहुंचे थे बागेश्वर धाम!

You are currently viewing बागेश्वर धाम हादसा: बारिश में टेंट गिरा, 1 श्रद्धालु की मौत, 8 घायल; धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के लिए पहुंचे थे बागेश्वर धाम!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक एक भारी टेंट गिर गया। हादसा सुबह 7 बजे के करीब हुआ, जब बारिश से बचने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टेंट के नीचे खड़े थे। तेज बारिश और पानी भर जाने की वजह से टेंट का संतुलन बिगड़ गया और लोहे के एंगल सहित वह श्रद्धालुओं पर आ गिरा। इस दर्दनाक हादसे में उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु श्यामलाल कौशल (उम्र 50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।

मृतक के दामाद राजेश कुमार कौशल ने बताया कि वे गोंडा जिले के मनकापुर गांव के रहने वाले हैं और ससुराल बस्ती के चौरी गांव में है। परिवार के 6 लोग बुधवार रात कार से बागेश्वर धाम पहुंचे थे। शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री का जन्मदिन है, जिसके लिए वे एक दिन पहले दर्शन के लिए आए थे। लेकिन जन्मदिन से पहले ही परिवार में मातम छा गया।

राजेश ने बताया कि लोहे का एंगल उनके ससुर के सिर में गहराई से जा धंसा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टेंट गिरते ही अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। कई श्रद्धालु टेंट के नीचे दब गए। बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि हादसे की वजह तेज बारिश और टेंट में पानी भरना रहा।

सिविल सर्जन डॉ. शरद चौरसिया ने जानकारी दी कि हादसे में घायल नेहा खटीक (भीलवाड़ा, राजस्थान) और रामदयाल यादव (कुशीनगर, यूपी) का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 6 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

घायलों में घनश्याम, गुलाब देवी, रेखा साक्षी शर्मा, मधु देवी, ज्योति और कामिनी ठाकुर शामिल हैं, जो गढ़ा गांव के स्थानीय निवासी हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंच के पास खड़े श्रद्धालु जब बारिश से बचने के लिए टेंट में गए, तो अचानक टेंट भरभराकर गिर पड़ा। आर्यन कमलापुरी, जो मृतक के साथ आए थे, ने बताया कि “टेंट गिरते ही भगदड़ मच गई और करीब 20 लोग नीचे दब गए।” मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकाला।

फिलहाल, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया है और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। 

Leave a Reply