टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते पर उठे सवाल, माही ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी; बोलीं – मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं?

You are currently viewing टीवी के पॉपुलर कपल जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते पर उठे सवाल, माही ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी; बोलीं – मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं?

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम जय भानुशाली और माही विज पिछले कुछ समय से अपने निजी जीवन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर इनके अलग होने की अटकलें ज़ोर पकड़ती जा रही थीं, लेकिन हाल ही में माही विज ने पहली बार इन चर्चाओं पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है।

यूट्यूब चैनल ‘हटरफ्लाई’ को दिए एक इंटरव्यू में माही ने तलाक और सेपरेशन की अफवाहों को न तो सीधे नकारा और न ही स्वीकार किया, लेकिन यह ज़रूर कहा कि लोग किसी के निजी रिश्ते को लेकर जरूरत से ज्यादा दखल देने लगे हैं। माही ने कहा, “अगर ऐसा भी है, तो मैं आपको क्यों बताऊं? क्या आप मेरे चाचा हैं? क्या आप मेरे वकील की फीस देंगे?” उन्होंने तल्ख लहजे में सवाल किया कि लोग दूसरों के रिश्तों में खुद को जज क्यों समझने लगते हैं।

माही ने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें कई तरह के कमेंट्स मिलते हैं – कोई जय को दोष देता है, तो कोई माही को। इस पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने कहा, “आप कौन हो भाई? आपको क्या पता है जो इतना जज कर रहे हो? चाचा-चाची बने हुए हैं।”

माही ने समाज की सोच पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब कोई रिश्ता टूटता है या कोई महिला सिंगल मदर बनती है तो लोग उसे एक बड़ी ‘हैडलाइन’ बना देते हैं। “अब तो सीन होगा, दोनों एक-दूसरे पर कीचड़ उछालेंगे। गंदगी होगी…” माही ने कहा कि यह सब समाज की सोच है, और इसी सोच के कारण लोग अपने फैसले लेने में भी डरते हैं कि ‘सोसाइटी क्या कहेगी’। उन्होंने यह भी जोड़ा कि जीवन का मंत्र होना चाहिए – जियो और जीने दो।

बता दें, जय और माही की शादी 2011 में हुई थी और तब से यह जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे प्यारी जोड़ियों में मानी जाती रही है। 2017 में उन्होंने दो बच्चों, राजवीर और खुशी को गोद लिया, और 2019 में उनकी बायोलॉजिकल बेटी तारा का जन्म हुआ। तीन बच्चों के साथ वे अक्सर फैमिली पोस्ट शेयर करते रहे हैं, लेकिन हाल के दिनों में दोनों ने एक-दूसरे के साथ पोस्ट डालना काफी कम कर दिया, जिससे अलगाव की अटकलें और भी तेज हो गईं।

हालांकि, माही के इस इंटरव्यू से यह स्पष्ट हो गया है कि वह इन अफवाहों और लोगों के जजमेंटल रवैये से काफी आहत हैं और फिलहाल अपने निजी जीवन को पब्लिकली शेयर करने के मूड में नहीं हैं।

Leave a Reply