जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच चल रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में एक बार फिर कंगारुओं ने अपना दबदबा कायम रखते हुए वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया। बासेटेरे में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की ताबड़तोड़ पारियों ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया और सीरीज़ को 4-0 की अजेय बढ़त दिला दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही। पहले सात ओवरों में ही उनके चार विकेट गिर गए और स्कोर मात्र 67 रन था। एक समय लग रहा था कि टीम 150 तक भी न पहुंच पाए, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने मोर्चा संभाला। शेरफेन रदरफोर्ड ने 31 रन, रोवमैन पॉवेल और रोमारियो शेफर्ड ने 28-28 रन, जबकि जेसन होल्डर ने 26 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 205 तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जम्पा की धारदार गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे प्रभावशाली गेंदबाज एडम जम्पा रहे। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 54 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। इसके अलावा आरोन हार्डी, सीन एबॉट और जेवियर बार्टलेट ने 2-2 विकेट झटके, जिससे वेस्टइंडीज की पारी कभी भी पूरी तरह सेट नहीं हो पाई।
जोश इंग्लिश और कैमरन ग्रीन की फिफ्टी से आसान बना लक्ष्य
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी लड़खड़ाई। कप्तान मिचेल मार्श पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जोश इंग्लिश और ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े, जिसमें मैक्सवेल ने सिर्फ 18 गेंदों में 47 रन कूट डाले। उनके आउट होने के बाद ग्रीन और इंग्लिश की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की।
जोश इंग्लिश ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए, जबकि कैमरन ग्रीन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 36 गेंदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। इस साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में बनाए रखा और आखिरी ओवरों में टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज के गेंदबाज रहे फीके
वेस्टइंडीज के लिए जेडन सील्स ने 3 विकेट लेकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा। 200 से ऊपर का स्कोर बचाने के लिए वेस्टइंडीज को कसी हुई गेंदबाज़ी की ज़रूरत थी, जो इस मैच में नदारद रही।
5-0 की क्लीन स्वीप की ओर देख रही है ऑस्ट्रेलिया
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है और अब उनकी नजरें 5-0 से सीरीज खत्म करने पर होंगी। वहीं, वेस्टइंडीज के पास अब सम्मान बचाने का आखिरी मौका शेष है।