सीहोर के आष्टा में बड़ा सड़क हादसा: दो बसों की टक्कर में 8 यात्री घायल, चार्टर्ड बस पलटी; घंटों लगा जाम!

You are currently viewing सीहोर के आष्टा में बड़ा सड़क हादसा: दो बसों की टक्कर में 8 यात्री घायल, चार्टर्ड बस पलटी; घंटों लगा जाम!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

रविवार सुबह सीहोर ज़िले के आष्टा इलाके में भोपाल-इंदौर हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो बसें आमने-सामने भिड़ गईं। यह दुर्घटना अरनिया गाजी जोड़ के पास उस वक्त हुई, जब इंदौर से भोपाल जा रही एक यात्री बस सवारियां उतार रही थी। उसी दौरान नाथद्वारा से भोपाल की ओर आ रही एक चार्टर्ड बस ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 10:15 बजे चौहान बस (MP 41 P 1611) हाईवे किनारे कुछ यात्रियों को उतारने के लिए रुकी हुई थी। तभी तेज़ गति से आ रही चार्टर्ड बस (MP 09 AM 6115) के ड्राइवर को अचानक ब्रेक फेल हो गए, और बस अनियंत्रित होकर खड़ी बस में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि चार्टर्ड बस पलट गई, जिससे उसमें सवार कई यात्री घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग सबसे पहले मदद को पहुंचे और पुलिस-एम्बुलेंस को सूचना दी। आष्टा SDOP आकाश अमलकर के मुताबिक, कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक यात्री के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य को हल्की चोटें पहुंचीं। घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए आष्टा के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद भोपाल-इंदौर हाईवे पर दोनों ओर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित हुआ। दुर्घटनास्थल पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर पहुंची आष्टा और जावर पुलिस ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया और यातायात बहाल करने के लिए क्रेन की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त बसों को हटवाया।

सीहोर की एडिशनल एसपी सुनीता रावत भी घटनास्थल पर पहुंचीं और पूरे मामले की निगरानी की। उन्होंने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि ब्रेक फेल होने जैसी लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।

फिलहाल पुलिस दोनों बसों के ड्राइवरों से पूछताछ कर रही है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसे के पीछे असल वजह क्या रही।

Leave a Reply