शाहरुख़ ख़ान ने IIT की प्रवेश परीक्षा पास की थी, लेकिन इंजीनियरिंग को आगे नहीं बढ़ाया: “माँ ने कहा था बस मुझे दिखा दो और मैंने कर दिया”
शाहरुख़ ख़ान अपने स्कूल के दिनों में आदर्श छात्र माने जाते थे। उनके साथी अक्सर कहते हैं कि उनमें सफलता हासिल करने का जज़्बा और करिश्मा शुरू से ही था। आमतौर पर लोग जानते हैं कि SRK ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स पढ़ा और बाद में जामिया मिलिया इस्लामिया से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता है कि कॉलेज में दाख़िले से पहले उन्होंने IIT की प्रवेश परीक्षा भी पास की थी।
साल 2000 में करन थापर को BBC को दिए एक इंटरव्यू में SRK ने बताया था कि उन्होंने स्कूल में साइंस पढ़ी थी, लेकिन कॉलेज में कुछ अलग पढ़ना चाहते थे। उनकी माँ चाहती थीं कि वे साइंस ही जारी रखें। इस पर शाहरुख़ ने कहा, “मैंने माँ से कहा कि मैं इकोनॉमिक्स पढ़ना चाहता हूँ। उन्होंने कहा कि अगर तुम बदलना चाहते हो तो पहले IIT की परीक्षा दे कर दिखाओ। मैंने एग्जाम दिया और पास भी कर लिया। तब माँ बोलीं – अब तुम्हें इसे आगे बढ़ाने की ज़रूरत नहीं, तुम इकोनॉमिक्स पढ़ो।”
यह किस्सा दिखाता है कि शाहरुख़ ख़ान सिर्फ़ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि ज़िंदगी में हर मोड़ पर अपनी मेहनत और लगन से सबको प्रभावित करते आए हैं।