डबरा में जाम से परेशान रेसलर-एक्टर सौरभ गुर्जर ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

You are currently viewing डबरा में जाम से परेशान रेसलर-एक्टर सौरभ गुर्जर ने ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल

डबरा कृषि उपज मंडी में धान की भारी आवक के कारण शुक्रवार को पूरे शहर में फिर से जाम की स्थिति बन गई. मंडी गेट के सामने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे जेल रोड सहित कई इलाकों में यातायात ठप हो गया. शहर के लोगों को घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ा.

रेसलर सौरभ गुर्जर ने शेयर किया वीडियो

इस बीच, फिल्म अभिनेता और डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर सौरभ गुर्जर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर पुलिस और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बताया कि वे शुक्रवार देर रात इंदौर से डबरा लौट रहे थे, लेकिन हरिपुर और जेल रोड दोनों जगहों पर जाम में फंस गए. सौरभ ने सुबह करीब 4 बजे फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण लोगों को कई-कई घंटे परेशान होना पड़ रहा है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखा ”डबरा से पलायन ही करना पड़ेगा क्या अब”

Leave a Reply