2025 में सिकंदर’ बनकर लौटेंगे बॉक्स ऑफिस के सलमान खान

You are currently viewing 2025 में सिकंदर’ बनकर लौटेंगे बॉक्स ऑफिस के सलमान खान

नई दिल्ली। ईद के मौके पर अगर फैंस को किसी स्टार का सबसे ज्यादा बेसब्री से इंतजार रहता है, तो वह हैं सलमान खान। ईद भाईजान के बिना फैंस को थोड़ी फीकी-फीकी लगती है। इस बार बड़े मियां छोटे मियां और मैदान के साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन फैंस की ईद को खास बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच ही अपने चाहने वालों की निराशा को दूर करते हुए दबंग सलमान खान ने फैंस से ये वादा कर दिया है कि वह अगली ईद पर फिर लौटेंगे। सलमान खान पिछले काफी समय से निर्देशक ए आर मुरुगदोस के साथ फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। बीते महीने ही उन्होंने फैंस को बताया था कि वह साउथ के मशहूर डायरेक्टर संग एक्शन फिल्म लेकर आ रहे।

हर बार की तरह खुद सलमान खान इस ईद भी अपने फैंस से दूर नहीं रहे। उन्होंने फेस्टिवल के इस खास मौके पर अपने चाहने वालों को तोहफा देते हुए अपनी अगली फिल्म के टाइटल का खुलासा कर दिया है। सलमान खान ने ईद 2024 के खास मौके पर अपने फैंस को मुबारकबाद देने के साथ ही एक ऐसा तोहफा दिया है, जिससे उनके चेहरों पर एक बड़ी सी मुस्कान आ गयी है। सलमान खान ने निर्देशक ए आर मुरुगदोस के साथ अपनी अगली फिल्म के टाइटल पर से पर्दा उठाया। टाइगर-सुल्तान और दबंग बनने के बाद सलमान खान ने बताया कि अब वह ‘सिकंदर’ बनकर आ रहे है।

सलमान खान ने फिल्म का टाइटल अनाउंस करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, “इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद ‘सिकंदर’ से आकर मिलो। आप सभी को ईद मुबारक”। सलमान खान की अगली फिल्म ‘सिकंदर’ एक्शन और थ्रिल से भरपूर होगी। गजिनी के डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये लोगों को एक सोशल मैसेज देगी। फिल्म में भरपूर एक्शन दिखेगा ही, लेकिन फिल्म लोगों की आंखों में आंसू भी ला देगी। किसी का भाई किसी की जान की तरह ही इस फिल्म को भी पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा।

Leave a Reply