प्रदेश की सबसे हॉट सीट रोहतक में माहौल गरमाता जा रहा है. BJP प्रत्याशी और मौजूदा सांसद Dr. Arvind Sharma ने आरोप लगाया है कि महम के बडाली गांव में उनके खिलाफ हो रहे विरोध के पीछे Congress नेताओं का हाथ है. उन्होंने मीडिया के सामने तस्वीरें दिखाते हुए दावा किया कि प्रदर्शनकारियों की तस्वीरें Congress नेताओं के साथ साफ नजर आ रही हैं. वहीं, बेरी विधायक रघुबीर कादियान के बयान को लेकर BJP चुनाव आयोग से शिकायत करेगी. इस पर विचार किया जा रहा है.
शर्मा ने कहा कि वह महम की विजय संकल्प रैली का निमंत्रण देने महम चौबीसी के गांव भैणी सुरजन (बडाली) गए थे, जहां योजनाबद्ध तरीके से उनका विरोध किया गया। किसान यूनियन के नाम पर Congress नेताओं के इशारे पर इसका घेराव किया गया. इससे साफ है कि Congress पहले की तरह डर का माहौल पैदा कर जीतना चाहती है, लेकिन 2019 की तरह 2024 में भी ऐसे लोग सफल नहीं होंगे. इस अवसर पर पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, पूर्व पार्षद अशोक खुराना, आशा शर्मा व सन्नी शर्मा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।
Deependra ने कहा है कि BJP-JJP नेताओं का विरोध नहीं करना चाहिए.
वहीं, एक दिन पहले Congress के राज्यसभा सांसद Deependra Hooda ने बयान जारी कर कहा था कि हर किसी को प्रचार करने का अधिकार है. किसी का विरोध नहीं करना चाहिए. अगर आप BJP और JJP नेताओं से नाखुश हैं तो उन्हें वोट दें.