Haryana Lok Sabha Elections 2024: सिरसा से सांसद Sunita Duggal का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बुधवार को रोड़ी में आयोजित जनसभा में पूर्व CM Manohar Lal से जुड़ा किस्सा सुना रही हैं. वह कह रही हैं कि 2014 में उन्होंने इनकम टैक्स ऑफिसर की नौकरी छोड़ दी और राजनीति में आ गईं. उस समय जब भी कोई अधिकारी निकलता था तो हम विदा करते थे।
आप तो अफसर हैं, राजनीति में कैसे आ रहे हैं?
आज ऐसा लग रहा है जैसे आप लोग मेरी विदाई पार्टी में बैठे हों. जब मैं राजनीति में आया तो मुझे याद है कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने कहा था कि मैं 2014 में सिरसा से चुनाव लड़ूंगा. जब मैं Manohar Lal से मिला तो उन्होंने कहा कि आप तो अधिकारी हैं, राजनीति में कैसे आ रहे हैं.
साल 2019 में टिकट मिला था
राजनीति में कई बार ऐसा होता है कि टिकट के साथ-साथ नौकरी भी चली जाती है. अब मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ. 2014 में मेरी नौकरी चली गई और अब टिकट भी चला गया.
2019 के लोकसभा चुनाव में Sunita Duggal को BJP ने टिकट दिया था. तब उन्होंने Congress के अशोक तंवर को तीन लाख नौ हजार वोटों से हराकर चुनाव जीता था.
अशोक तंवर को टिकट दिया गया
इस बार BJP ने सुनीता का टिकट काटकर अशोक तंवर को दे दिया है. Sunita Duggal का टिकट कटने का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों में यह चर्चा का विषय बन गया है। इस बार BJP ने सिरसा लोकसभा सीट से BJP सांसद Sunit Duggal का टिकट काट दिया है. उनकी जगह उन्होंने आम आदमी पार्टी से BJP में शामिल हुए अशोक तंवर को मैदान में उतारा है.