भोजशाला में नींव तक पहुंची खुदाई

You are currently viewing भोजशाला में नींव तक पहुंची खुदाई

धार। मध्य प्रदेश के धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एएसआई सर्वे (Dhar Bhojshala ASI Survey) का आज 41वां दिन है। आज 31 मजदूर और 12 अधिकारी सर्वे के लिए परिसर में पहुंचे। वहीं शाम 5 बजे सर्वे समाप्त कर एएसआई की टीम बाहर निकलेगी। एएसआई को कोर्ट ने सर्वे का समय आगे बढ़ाने की मंजूरी दी है। इसी कड़ी में दोनों पक्षों की मौजूदगी में भोजशाला परिसर में आज एएसआई के द्वारा सर्वे किया जाएगा। कोर्ट के आदेश के बाद 65 दिन सर्वे अभी और आगे जारी रहेगा। इसके साथ ही सर्वे के दौरान जीपीएस और जीआरएस मशीन का भी इस्तमाल किया जाएगा। वहीं कल यानी 30 अप्रैल को भोजशाला परिसर के अंदर सर्वे जारी रहा था। लेकिन कम अधिकारी होने के कारण सर्वे की गति कम थी। जिसके चलते कल भोजशाला में पश्चिम क्षेत्र में लेवलिंग की गई।

इधर दरगाह परिसर में भी कल काम नहीं हुआ था। इसके साथ ही एक नया पॉइंट शुरू किया गया है। जो दक्षिण पश्चिम का कोना है, जिसपर लेवलिंग का काम किया गया। वहीं कोर्ट ने 4 जुलाई के पहले अधिकारियों को फाइनल रिपोर्ट देने के लिए कहा है। बता दें कि कल भोजशाला के नींव तक खुदाई पहुंच गई है. हिंदू और मुस्लिस पक्षकारों ने ये जानकारी दी थी. बताया गया कि 18 से 20 फीट तक खुदाई हो चुकी है. जानकारों का मानना है कि नींव की मदद से भोजशाला के उम्र का पता लगाया जाएगा और उससे साफ होगा कि ये इमारत कितने साल पहले बनी थी.

Leave a Reply