Ambala लोकसभा से Congress प्रत्याशी वरुण मुलाना ने गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda, Congress प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह भी मौजूद रहे। इससे पहले शहर के मानव चौक पर एक रैली का आयोजन किया गया, जहां Congress ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.
रैली के दौरान Congress के दोनों गुट भी एकजुट दिखे. वरुण मुलाना का नामांकन कराने पूर्व मुख्यमंत्री Bhupendra Singh Hooda और उदयभान भी पहुंचे. इस दौरान Bhupendra Singh Hooda ने पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने वरुण मुलाना की जीत का दावा किया और BJP के 400 पार के नारे पर कहा कि जो कहना है कहते रहो. Hooda ने कहा कि Congress सभी 10 सीटें जीतेगी.
Manohar Lal Khattar के बयान कि इस बार बापू अपने बेटे को चंडीगढ़ नहीं जाने देंगे, पर Hooda ने कहा कि मैं उन चीजों पर नहीं बोलता हूं जिनका कोई मतलब नहीं है. ये उनकी हताशा की भावना है. वहीं, नामांकन के दौरान Congress प्रत्याशी वरुण मुलाना संविधान की किताब लेकर पहुंचे. मुलाना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. हमारे देश का संविधान खतरे में है, इसलिए चाहे इसके लिए हमें अपनी जान जोखिम में क्यों न डालनी पड़े, हम अपने देश के संविधान को बचाकर रखेंगे।
उन्होंने BJP के 400 पार नारे पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता BJP द्वारा घोषित उम्मीदवारों का बहिष्कार कर रही है. BJP ने पहले भी बड़े-बड़े नारे दिये थे, ये नारा भी फेल होने वाला है. दिवंगत रतनलाल कटारिया की पत्नी बंतो कटारिया से अपने पिता फूलचंद मुलाना की हार का बदला लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बदले की भावना से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. कटारिया जी हमारे दिवंगत हैं. वह नफरत से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं.