आम आदमी पार्टी (आप) ने अबतक का सबसे गंभीर और सनसनीखेज आरोप पीएमओ पर लगाया है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएमओ पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया है। संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी और पीएम नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने कहा कि आज की पीसी अरविंद केजरीवाल के उपर हमले और खतरे को लेकर है और इसमें पीएमओ की साजिश है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि कई बार बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की है। अब उन्हें खुलेआम धमकी दी जा रही है। पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हमले की धमकी दी जा रही है।इसका पूरा संचालन बीजेपी और पीएमओ की ओर से किया जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि मैं शासन, प्रशासन और चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ भी होता है सीधे तौर पर BJP और पीएमओ इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया कि पटेल नगर मेट्रो की फोटो है। अंकित गोयल नाम के व्यक्ति की ओर से लिखी गई धमकी है। इसकी भाषा आप पढ़ेंगे तो ठीक वही भाषा है जो बीजेपी बोलती है। पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करने की धमकी लिखी जा रही है। राजीव चौक मेट्रो पर भी इसी तरह की धमकी लिखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक चुनाव आयोग को पत्र भी लिख रहे हैं । हम उनसे मिलने का समय भी मागेंगे।अगर सीएम केजरीवाल को खरोंच भी आती है तो इसके लिए पीएमओ और बीजेपी जिम्मेदार होंगे।
मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहा पीएमओ : संजय सिंह
![You are currently viewing मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहा पीएमओ : संजय सिंह](https://jantantra24x7.com/wp-content/uploads/2024/05/Sanjay-Singh.jpg)