उज्जैन. महाकाल के पुरोहित समिति के अध्यक्ष आलोक शर्मा का आज सुबह निधन हो गया. आलोक शर्मा का दो दिन से स्वास्थ्य ख़राब चल रहा था. इनकी उम्र क़रीब 63 वर्ष थी. आज सुबह जब वह मंदिर जा रहे थे, तब अचानक स्वास्थ्य ख़राब होने के कारण अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद महाकालेश्वर मंदिर परिसर व शहर भर में अशोक की लहर छा गई. पुरोहित अशोक शर्मा रोजाना की तरह गुरुवार सुबह भी महाकाल मंदिर जाने के लिए निकले थे. आशीष पुजारी ने बताया कि की बीते तीन दिन से उनका स्वास्थ खराब चल रहा था.
महाकालेश्वर मंदिर पुरोहित समिति के अध्यक्ष का निधन
- Post author:Jantantra Editor
- Post published:May 23, 2024
- Post category:उज्जैन / महाकाल मंदिर
- Post comments:0 Comments