सार
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बीती रात को झमाझम बारिश हुई। शिमला में भी बारिश दर्ज की गई । माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से आज से 8 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। हालांकि सुबह आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। उधर, मंगलवार सुबह 10:00 बजे तक जगह-जगह भूस्खलन के चलते राज्य के विभिन्न जिलों में 36 सड़कें बाधित थीं। इसके साथ ही 169 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप पड़े हैं। ऊना में सबसे अधिक 77, मंडी 68 व चंबा में 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े थे। हालांकि, शाम तक अधिकतर सड़कों व बिजली ट्रांसफार्मर बहाल कर दिए गए।
पाड़च्छू पुल के पास चट्टानें गिरीं, एनएच तीन ठप
सिरमाैर के राजपुरा में भारी बारिश से तबाही, बह गया मंदिर, सड़क व पेयजल लाइन को नुकसान
सिरमाैर जिले के राजपुरा के गांव ताना में भारी बारिश से तबाही हुई है। अचानक बारिश से सड़क को नुकसान हुआ है। साथ ही आईपीएच की पेयजल पाइप लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं, एक छोटा मंदिर भी बह गया। नायब तहसीलदार पांवटा साहिब फरीद मोहम्मद ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अचानक भारी बारिश से नुकसान हुआ है। कहा कि उन्होंने अधिकारियों के साथ माैके के पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीबीएन क्षेत्र में भारी बारिश, पिंजौर-नालागढ़ हाईवे पर जगह-जगह जलभराव
अधिकतम तापमान(डिग्री सेल्सियस में)
चंबा 36.3
ऊना 35.6
बजौरा 35.4
सैंज 30.3
बिलासपुर 33.9
सुंदरनगर 32.5
हमीरपुर 32.5
कांगड़ा 32.9
बरठीं 32.2
समदो 30.1
ताबो 31.3
मंडी 31.8
भरमौर 31.2
रिकांगपिओ 30.2
जुब्बड़हट्टी 26.2
धर्मशाला 28.5
नाहन 27.0
सोलन 27.5
मनाली 28.2
शिमला 24.5