जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश के छतरपुर में कोतवाली थाने में ज्ञापन देने पहुंचे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस दौरान TI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं। टीआई की हालत गंभीर होने के चलते ICU में इलाज चल रहा है।
दरअसल, छतरपुर में मोहम्मद पैगंबर साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर लोग ज्ञापन देने पहुंचे थे. लेकिन धीरे-धीरे बातचीत बहस और बहस उग्रता में तब्दील हो गई और लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
वहीं, मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने X हैंडल पर पोस्ट कर कड़ी चेतावनी दी। CM ने लिखा – “आज छतरपुर जिले में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना मिलने पर तुरंत उच्च अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने आगे लिखा – मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्यवाही की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। प्रदेश में शांति और सौहार्द बना रहे यही हमारी प्राथमिकता है।”
वहीं, सीएम यादव के निर्देश के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 46 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की। इसके साथ ही पथराव करने वाले मुख्य आरोपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के मकान पर बुलडोजर चलवाकर उसे जमींदोज किया गया। कार्रवाई में पुलिस बल के साथ नगर पालिका और राजस्व विभाग का अमला शामिल रहा।