केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आंध्र प्रदेश दौरा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा; बोले – किसानों की हर तरह से की जाएगी मदद

You are currently viewing केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का आंध्र प्रदेश दौरा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा; बोले – किसानों की हर तरह से की जाएगी मदद

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वे बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। आज मंत्री ने केसरपल्ली, आंध्र प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और किसानों से बातचीत कर फसल के नुकसान का आकलन किया।

इस दौरान उन्होंने कहा संकट की विकट घड़ी है किंतु किसान भाई-बहन हिम्मत न हारें। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उनके साथ खड़ी है। हम हर संभव प्रयास करेंगे और किसानों को इस संकट से बाहर निकालेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने मुझे यहाँ भेजा है और वह आपका दु:ख समझते हैं। मैं भी किसान परिवार से हूं और अपने किसान भाई का दर्द महसूस कर सकता हूँ। उन्होंने कहा – फसल खोई है, जिंदगी नहीं खोने देंगे। किसानों को उचित मुआवजा मिलेगा, अगली फसल के लिए खाद, बीज का संकट नहीं आने देंगे। राज्य सरकार के साथ मिलकर किसान भाइयों को इस संकट से पार ले जाएँगे।

मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा “आज मैंने आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में किसानों के खेतों का दौरा किया है और इस बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी ली है। किसान भाइयों को नुकसान हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी क्षमता और संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है और केंद्र सरकार उनको भरपूर सहयोग कर रही है। अभी एसडीआरएफ के 3,448 करोड़ रुपए, जिसमें केंद्र का हिस्सा भी है, उससे तात्कालिक सहायता देने का काम किया जा रहा है। तात्कालिक सहायता के बाद अगली फसल के लिए किसान को कैसे खाद-बीज मिले उसके बारे में सरकार सोचेगी। किसानों की समस्याओं का समाधान करने का भी हम प्रयास करेंगे।”

Leave a Reply