जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में आज विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट की। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के दौरान किसान प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णयों की सराहना की और सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की।
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के सशक्तिकरण हेतु अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता व्यक्त की। बता दें, वे प्रत्येक मंगलवार को किसानों के साथ इसी प्रकार संवाद जारी रखेंगे। इस संवाद का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान और कृषि क्षेत्र में सुधार हेतु ठोस कदम उठाना है।
चौहान ने किसानों से संवाद के बाद मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा, “हम किसान प्रतिनिधियों और किसान संगठनों से मिलकर उनसे संवाद करेंगे, उनके सुझावों और समस्याओं पर चर्चा करेंगे और समाधान पर विचार करेंगे। आज भारतीय किसान यूनियन (स्वतंत्र) के अध्यक्ष और संयोजक सहित सभी साथी यहां आए हैं…उन्होंने कृषि की लागत कम करने से लेकर लाभकारी मूल्य दिलाने और फसलों को पानी के भराव से बचाने के लिए, अच्छे कीटनाशक और बीज मिल सकें, इस पर उनके सुझाव आए हैं…यह चर्चा मेरे लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि किसान की सेवा ही भगवान की पूजा है…उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए हैं, जिस पर हम काम करेंगे…”