प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी, महाराष्ट्र के वाशिम से PM मोदी ने किसानों के खाते में डाली राशि; CM यादव ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

You are currently viewing प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी, महाराष्ट्र के वाशिम से PM मोदी ने किसानों के खाते में डाली राशि; CM यादव ने जताया प्रधानमंत्री का आभार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के वाशिम जिले से देश के लगभग 9 करोड़ 40 लाख से अधिक किसानों को “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” की 18वीं किस्त के रूप में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे उनके खाते में अंतरित की।

इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए कहा, “आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अन्नदाताओं की खुशहाली व समृद्धि के लिए महाराष्ट्र से उनके खाते में किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त अंतरित की गई है। योजना के अंतर्गत जारी की गई ₹20,000 करोड़ की राशि निश्चित रूप से किसानों के जीवन में समृद्धि व प्रगति के मार्ग को प्रशस्त करेगी। मध्यप्रदेश के 81 लाख से अधिक लाभान्वित किसान भाई-बहनों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी हार्दिक आभार!”

बता दें, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त को मिलाकर अब तक इस योजना के तहत किसानों को करीब 3.45 लाख करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इससे पहले, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त 18 जून, 2024 को जारी की गई थी। सरकार ने 9.3 करोड़ से अधिक किसानों को करीब 20,000 करोड़ रुपये वितरित किए थे।

सरकार ने 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की। इस योजना के तहत सभी किसान परिवारों को सालाना 6,000 रुपये की सहायता राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है। इस रकम को सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजा जाता है।

Leave a Reply