नक्सलवाद पर शाह ने 8 मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हुए शामिल, X पर लिखा – केंद्र और राज्य सरकारों का समन्वय नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने में बल प्रदान करेगा

You are currently viewing नक्सलवाद पर शाह ने 8 मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हुए शामिल, X पर लिखा – केंद्र और राज्य सरकारों का समन्वय नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने में बल प्रदान करेगा

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नक्सलवाद के खात्मे को लेकर आयोजित बैठक में शामिल हुए। बता दें, इस बैठक में 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। वहीं, बैठक में शाह ने नक्सली युवाओं से अपील की कि वे हथियार छोड़कर मुख्य धारा में आएं। उन्होंने नॉर्थ-ईस्ट और जम्मू-कश्मीर के 13 हजार युवाओं का उदाहरण दिया, जिन्होंने नक्सलवाद छोड़ा है। साथ ही नक्सलवाद खत्म करने की कोशिशों को लेकर छत्तीसगढ़ की तारीफ भी की।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दी कि “आज विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की अध्यक्षता में आयोजित वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में सहभागिता की।” उन्होंने कहा, “नक्सलवाद व वामपंथी उग्रवाद के विरुद्ध केंद्र और राज्य सरकारों का समन्वय निश्चित रूप से इसे जड़ से समाप्त करने के प्रयासों को बल प्रदान करेगा।”

Leave a Reply