‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अभिनेता विक्रांत मैसी से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर की बात , आज मंत्रीमंडल के साथ फिल्म देखने जाएंगे मुख्यमंत्री

You are currently viewing ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के अभिनेता विक्रांत मैसी से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल पर की बात , आज मंत्रीमंडल के साथ फिल्म देखने जाएंगे मुख्यमंत्री

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉल के माध्यम से ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के प्रमुख अभिनेता विक्रांत मैसी से बातचीत कर उनके शानदार अभिनय के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं। सीएम ने फिल्म में विक्रांत के अभिनय की जमकर सराहना करते हुए कहा, “आपने गोधरा की इस ऐतिहासिक घटना को बेहद प्रभावी तरीके से पर्दे पर जीवंत किया है।”

वहीं, डॉ. मोहन यादव ने बताया कि वह आज अपने मंत्रीमंडल के सभी साथियों के साथ इस फिल्म को देखने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह फिल्म हर भारतीय को देखनी चाहिए। गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म केवल घटना को नहीं दिखाती, बल्कि उससे जुड़े इंसानी जज्बात और संघर्ष को भी बखूबी सामने लाती है।”

बता दें, एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म साबरमती को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह ऐलान मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने AUAP की ओर से आयोजित सेमिनार में किया। 15 नवंबर को रिलीज हुई यह फिल्म 600 से ज्यादा सिनेमाघरों में दिखाई जा रही है। झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच रिलीज होने के बावजूद, फिल्म ने लोगों का ध्यान खींचा है और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही है। वहीं, मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री होने के बाद फिल्म देखने वालों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है।

देखें वीडियो :

Leave a Reply