जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के खजुराहो में ‘केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना’ के शिलान्यास के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने भारत के जल संरक्षण प्रयासों का मार्गदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस ने कभी भी इन जल संरक्षण पहलों के लिए बाबासाहेब को श्रेय नहीं दिया।
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्यवश, कांग्रेस सरकारों ने लंबे समय तक देश पर शासन किया और उनका मानना था कि शासन करना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन वे कभी भी सही मायने में शासन से जुड़े नहीं थे। जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता।” उन्होंने आगे कहा कि अतीत में कांग्रेस की सरकारें घोषणाएं करने में माहिर हुआ करती थीं। घोषणाएं करना, फीता काटना, दीया जलाना, अखबार में तस्वीर छपवा देना… उनका काम वहीं पूरा हो जाता था। उसका फायदा कभी भी लोगों को नहीं मिल पाता था। 35-40 साल पहले शिलान्यास हुए, लेकिन एक भी काम नहीं हुआ…।
वहीं, सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस वर्षों तक बुंदेलखंड की जनता से झूठे वादे करती रही। अब पीएम मोदी के माध्यम से बुंदेलखंड को सिंचाई, उद्योग और पीने के लिए पानी मिलने जा रहा है।
बात दें, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्मजयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड के खजुराहो में ‘केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना’ का शिलान्यास किया, साथ ही ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सौर परियोजना का लोकार्पण एवं 1153 नवीन अटल ग्राम सेवा सदन का भूमिपूजन भी किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी किया।