जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
दिल्ली की राजनीति में भूचाल आ गया है! मंगलवार को विधानसभा के दूसरे दिन, सदन में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश होते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जैसे ही रिपोर्ट सदन में रखी, LG वीके सक्सेना ने पूर्व सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा— “पिछली सरकार ने इस रिपोर्ट को जानबूझकर दबाए रखा। यह संविधान का खुला उल्लंघन है।”
CAG की इस रिपोर्ट में साफ लिखा है कि नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। रिपोर्ट कहती है कि पॉलिसी में गंभीर खामियां थीं, लाइसेंस देने में गड़बड़ियां हुईं और एक्सपर्ट पैनल के सुझावों को नजरअंदाज किया गया। इस दौरान तत्कालीन डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीधा निशाना साधा गया है।
नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 21 AAP विधायक सस्पेंड
CAG रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान AAP विधायकों ने अचानक हंगामा शुरू कर दिया। जैसे ही LG वीके सक्सेना ने भाषण देना शुरू किया, सदन में ‘मोदी-मोदी’ के नारे गूंजने लगे! इसके बाद सदन में भारी शोरगुल हुआ और स्पीकर ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी समेत 21 AAP विधायकों को 3 मार्च तक के लिए सस्पेंड कर दिया। जिसके बाद सदन से बाहर आते ही आतिशी ने सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा— “CM हाउस से भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीरें क्यों हटाई गईं? क्या मोदी जी अंबेडकर से भी बड़े हो गए?” उन्होंने दावा किया कि AAP सरकार के दौरान हर सरकारी दफ्तर में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरें लगवाई गई थीं। लेकिन अब उन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है।
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने सत्र को दो दिन के लिए बढ़ा दिया है। पहले यह 24, 25 और 27 फरवरी तक सीमित था, लेकिन अब 28 फरवरी और 1 मार्च को भी विधानसभा चलेगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी।