जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
राजगढ़ के सुठालिया में शनिवार को वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल के शब्दों ने राजनीति में भूचाल ला दिया। मंत्री ने मंच से जनता को “भिखारियों की फौज” कह दिया, और उनका यह बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
मंत्री पटेल ने जनसभा में कहा –
“लोगों को तो अब सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं तो एक टोकना भर कागज मिलते हैं, मंच पर माला पहनाते हैं और पत्र पकड़ाते हैं। यह आदत अच्छी नहीं है! लेने की बजाय देने का मन बनाइए, तभी समाज संस्कारवान बनेगा!”
मंत्री ने आगे कहा, “भिखारी की यह फौज इकट्ठी करना समाज को कमजोर करना है। मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है।”
मंत्री पटेल का बयान वायरल होते ही जनता और विपक्ष में उबाल आ गया। आम लोग सवाल उठा रहे हैं – जो जनता सरकार से हक मांगती है, वो भिखारी कैसे हो गई? वही, कांग्रेस ने इस बयान को जनता का अपमान बताते हुए हमला बोला – “अगली बार जब ये वोट मांगने आएं, तो इनके शब्द याद रखना! ये जनता को भिखारी कह रहे हैं, मगर चुनाव के वक्त खुद वोट की भीख मांगने पहुंच जाते हैं!”