जोधपुर उम्मेद भवन में कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल 6 मार्च को लेंगे पवित्र फेरे, इंदौर से जोधपुर रवाना हुई शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की बारात; 300 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमानों की मौजूदगी से सजेगा भव्य समारोह

You are currently viewing जोधपुर उम्मेद भवन में कार्तिकेय चौहान और अमानत बंसल 6 मार्च को लेंगे पवित्र फेरे, इंदौर से जोधपुर रवाना हुई शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे की बारात; 300 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमानों की मौजूदगी से सजेगा भव्य समारोह

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

राजस्थान की ऐतिहासिक धरती पर, जहां हर महल और किला अपने गौरवशाली इतिहास की गवाही देता है, वहीं उम्मेद भवन पैलेस एक और भव्य समारोह का साक्षी बनने जा रहा है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े पुत्र कार्तिकेय चौहान 6 मार्च को अमानत बंसल के साथ सात फेरे लेकर अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस शादी को लेकर ना केवल चौहान परिवार बल्कि पूरा राजनीतिक गलियारा भी उत्साह से भरा हुआ है।

कल रात जब कार्तिकेय चौहान की बारात इंदौर पहुंची, तो शहर का माहौल पूरी तरह से उत्सव में बदल गया। भाजपा के दिग्गज नेता, मंत्री, विधायक और गणमान्य नागरिकों ने दूल्हे राजा और बारातियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। बायपास स्थित होटल में रातभर जश्न का माहौल बना रहा। हर तरफ ढोल-नगाड़ों की गूंज थी और खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा था।

आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट से बारातियों का जत्था जोधपुर के लिए रवाना हो गया, जहां उम्मेद भवन पैलेस में शादी की सभी तैयारियां पहले से ही पूरी हो चुकी हैं। कार्तिकेय और अमानत की सगाई 17 अक्टूबर को हुई थी, और अब यह रिश्ता विवाह के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा है।

इस शाही शादी में देशभर से करीब 300 से ज्यादा वीवीआईपी मेहमानों के पहुंचने की उम्मीद है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्रसिंह शेखावत, जनरल वीके सिंह, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा, सहित देश-प्रदेश के कई अन्य मंत्री और गणमान्य हस्तियां इस खास मौके का हिस्सा बनेंगे।

वहीं, इस हाई-प्रोफाइल शादी में मेहमानों को राजस्थान के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा। मेन्यू में जोधपुर का प्रसिद्ध मिर्ची बड़ा, गुलाब जामुन की सब्जी, गट्टे की सब्जी, केर-सांगरी, राजभोग, कचौरी, बाजरे का सोगरा और अन्य शाही पकवान शामिल किए गए हैं। शिवराज सिंह चौहान ने इस शादी को सादगीपूर्ण और पारंपरिक रूप में मनाने का निर्णय लिया है, इसलिए पूरा भोजन शाकाहारी रखा गया है, लेकिन शाही अंदाज में परोसा जाएगा।

कार्तिकेय की शादी से पहले भोपाल में उनके घर पर पिछले कुछ दिनों से रस्मों का सिलसिला जारी था। परिवार के सदस्यों ने मेहंदी, हल्दी और संगीत की रस्मों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बात दें, इससे पहले 14 फरवरी को भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की शादी भी बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुई थी। उस समय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, और कई बड़े नेता शामिल हुए थे। बारात में खुद शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह और भाई कार्तिकेय ने जमकर नृत्य किया था।

वहीं, 6 मार्च को उम्मेद भवन पैलेस में कार्तिकेय और अमानत सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधेंगे। इस शुभ अवसर पर शाही बारात निकलेगी, जहां राजस्थानी लोक नृत्य, ढोल-नगाड़ों और घुड़सवारी के साथ भव्य आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply