सागर जिले में दिल दहला देने वाली घटना: खुरई में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया ज़हर, गांव में मचा मातम; सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस जांच में जुटी!

You are currently viewing सागर जिले में दिल दहला देने वाली घटना: खुरई में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया ज़हर, गांव में मचा मातम; सुसाइड नोट नहीं मिला, पुलिस जांच में जुटी!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई क्षेत्र में शुक्रवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। खुरई के ग्राम टीहर में खेत पर बने मकान में रहने वाले मनोहर लोधी (45), उनकी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) अब इस दुनिया में नहीं रहे। गांव में इस सामूहिक आत्महत्या की खबर फैलते ही मातम छा गया है, और हर कोई यह सवाल कर रहा है कि आखिर पूरा परिवार ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाने पर मजबूर हुआ?

घटना उस वक्त सामने आई जब रात करीब 11 बजे घर से उल्टियों और खांसी की आवाजें आने लगीं। मकान की ऊपरी मंजिल पर रहने वाला मनोहर का भाई नीचे आया तो देखा कि पूरा परिवार ज़मीन पर पड़ा उल्टियां कर रहा है। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और सभी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। फूलरानी और अनिकेत की मौत मौके पर ही हो गई, शिवानी ने खुरई के सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया और मनोहर की मौत जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई। पुलिस को मौके से किसी सुसाइड नोट की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन घर के हालात और प्राथमिक जांच में सल्फास जैसी जहरीली गोली खाने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार मनोहर की पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई थी। वहीं, मनोहर के साथ रहने वाला उनका एक भाई बौद्धिक रूप से दिव्यांग है। दो अन्य भाई गांव में रहते हैं। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है और पारिवारिक कारण संभावित वजह हो सकते हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिवार के अन्य सदस्यों से बयान लिए जाएंगे, तब जाकर घटना के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी।

गांव के लोग इस घटना को लेकर सदमे में हैं। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि मनोहर जैसे शांत और जिम्मेदार इंसान का पूरा परिवार ऐसा कदम उठा सकता है। फिलहाल, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और ज़हर कहां से आया, किसने लाया और कब खाया — इन सभी सवालों की तलाश जारी है।

Leave a Reply