मध्यप्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; 15 अगस्त से शुरू होगा तेज बारिश का सिलसिला

You are currently viewing मध्यप्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; 15 अगस्त से शुरू होगा तेज बारिश का सिलसिला

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश में अगस्त के दूसरे सप्ताह में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने जबलपुर, दमोह, मैहर, छतरपुर, सतना, पन्ना, रीवा, कटनी, सिवनी, मंडला और बालाघाट समेत 11 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि इन क्षेत्रों में साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है। इसके साथ ही 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहा लो प्रेशर एरिया राज्य के बड़े हिस्से में मौसम को प्रभावित करेगा, जिसका असर भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग तक देखने को मिलेगा।

मंगलवार सुबह दमोह और मैहर में तेज बारिश दर्ज की गई, वहीं भोपाल में घने बादल छाए रहे। छतरपुर जिले के नौगांव में 24 घंटों के भीतर 2.3 इंच बारिश हुई। इसके अलावा खजुराहो में 85.2 मिमी, सागर में 59 मिमी, खंडवा में 49 मिमी, नरसिंहपुर और दमोह में 36 मिमी, उमरिया में 22.6 मिमी, उज्जैन में 7 मिमी और भोपाल में 0.2 मिमी पानी दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक ट्रफ लाइन और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं, जिसके चलते प्रदेश में बारिश हो रही है। 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में बन रहा लो प्रेशर एरिया बारिश की तीव्रता और बढ़ा देगा। 15 अगस्त से लगातार तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है, जो कई जिलों में अगस्त का बारिश का कोटा पूरा कर देगा।

राज्य के पूर्वी हिस्सों—जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग—में अब तक औसत से 36% अधिक बारिश हो चुकी है, जबकि पश्चिमी हिस्सों—भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग—में यह आंकड़ा 23% ज्यादा है। पूरे प्रदेश में अब तक सामान्य से 29% अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

बारिश के बावजूद कई क्षेत्रों में उमस का असर जारी है। सोमवार को खजुराहो में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस, रीवा में 32.5, जबलपुर में 32, भोपाल में 29.6 और पचमढ़ी में न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा। 14 अगस्त को भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर और जबलपुर संभाग के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसके चलते नागरिकों को सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply