मध्य प्रदेश में छोटी-बड़ी 962 नदियों के उद्गम स्थल हैं। इस वजह से प्रदेश को नदियों का मायका कहा जाता है। लेकिन, सरकार नदियों की टूटती सांसों को लेकर चिंतित है। मप्र के पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल नदियों के उद्गम स्थलों की दो सालों से यात्रा कर रहे हैं।
पटेल दो बार नर्मदा परिक्रमा कर चुके हैं। नर्मदा सेवा पर 35 साल के अनुभवों पर आधारित मंत्री प्रहलाद पटेल की किताब ‘परिक्रमा कृपा सार’ का विमोचन 14 सितंबर को इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत विमोचन करेंगे।मंत्री पटेल ने अब तक 32 नदियों के उद्गम स्थलों की यात्रा की है। जिनमें से सिर्फ 7 नदियों के उद्गम स्थल पर पानी मिला। ऐसे में सरकार अब नदियों के संरक्षण के लिए अलग प्लान पर काम कर रही है।