MP के 3 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटों में वृद्धि, अब 100-100 स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन; सीएम ने X पर ट्वीट कर माना मोदी-नड्‌डा का आभार

You are currently viewing MP के 3 मेडिकल कॉलेजों में MBBS की सीटों में वृद्धि, अब 100-100 स्टूडेंट्स ले सकेंगे एडमिशन; सीएम ने X पर ट्वीट कर माना मोदी-नड्‌डा का आभार

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्यप्रदेश के तीन नए मेडिकल कॉलेज नीमच, मंदसौर और सिवनी में MBBS की सीटों में वृद्धि की गई है। अब इन मेडिकल कॉलेजों में सौ-सौ एमबीबीएस की सीटों पर दाखिले हो सकेंगे। इस निर्णय का उद्देश्य चिकित्सा पेशे में अधिक छात्रों को अवसर प्रदान करना है।

दरअसल, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने 50-50 सीटों के साथ इन तीनों मेडिकल कॉलेजों को खोलने की अनुमति दे दी थी। लेकिन राज्य सरकार यहां 100-100 सीटों पर काउंसिलिंग चाह रही थी। ताकि, सरकारी स्कूल कोटा वाले छात्रों को लाभ दिया जा सके। वहीं अन्य राज्यों के छात्रों को भी सरकारी मेडिकल कॉलेज में रियायती दरों पर एमबीबीएस की पढ़ाई मुहैया कराया जा सके। इसके लिए राज्य सरकार ने पहली बार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में अपील की थी।

राज्य सरकार की अपील पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 50-50 और सीटें बढ़ाने की मंजूरी दी है। बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने X हैंडल पर ट्वीट कर केंद्र सरकार का आभार माना है। उन्होंने लिखा, “मेडिकल शिक्षा के विस्तार हेतु प्रतिबद्ध डबल इंजन सरकार… सत्र 2024-2025 के प्रारंभ में सुन्दरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर, वीरेन्द्र कुमार सकलेचा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नीमच एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिवनी में MBBS पाठ्यक्रम के लिए 50-50 सीटों पर प्रवेश की अनुमति दी गई थी। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश सरकार ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में सीटें बढ़ाने हेतु केंद्र सरकार से अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार करते हुए तीनों मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ाकर 100-100 कर दी गई है। प्रदेश के मेडिकल छात्रों को यह सौगात देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद।”

Leave a Reply