जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘जनकल्याण पर्व’ के अंतर्गत आज जिला मऊगंज में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अक्षयपात्र कार्यक्रम में बच्चों में सुपोषण का संदेश दिया, साथ ही विद्यार्थियों के खातों में ₹332 करोड़ की राशि अंतरित की और ₹5175 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिसमें सीतापुर-हनुमना सूक्ष्म दबाव सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन, तहसील हनुमना में निर्मित विद्युत सब-स्टेशन का लोकार्पण एवं सिविल अस्पताल में 200 बिस्तरीय उन्नयन कार्य का लोकार्पण शामिल है। इससे पहले सीएम मोहन यादव ने शहडोल में सरसी आइलैंड रिसोर्ट का लोकार्पण कर प्रदेशवासियों को 350 करोड़ की सौगात दी।
इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, कैबिनेट मंत्री लखन पटेल, लोकसभा सांसद जनार्दन मिश्रा एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
बता दें, मध्यप्रदेश सरकार ने समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन के तहत समेकित छात्रवृत्ति योजना लागू की है, जिसका संचालन स्कूल शिक्षा विभाग कर रहा है। इस योजना के तहत कक्षा 1 से 12 तक के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को 6 विभागों की लगभग 20 प्रकार की छात्रवृत्तियां प्रदान की जा रही हैं। इनमें स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति और जनजातीय कल्याण, विमुक्त घुमक्कड़ और अर्द्ध-घुमक्कड़ जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सामाजिक न्याय विभाग शामिल हैं।
बता दें, योजना में प्रत्येक विद्यार्थी का समग्र यूनिक आईडी के आधार पर नामांकन किया गया है। उनकी स्कूल की मैपिंग और कक्षा के अनुसार डेटा शिक्षा पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सरल बनी है। सरकार का यह प्रयास लाखों विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देकर उनकी शिक्षा को सशक्त बना रहा है।