ग्वालियर: कमला राजा अस्पताल में भीषण आग, AC ब्लास्ट से मचा हड़कंप: डॉक्टरों और स्टाफ की सूझबूझ से बची जिंदगियां, शीशे तोड़कर किया गया रेस्क्यू!

You are currently viewing ग्वालियर: कमला राजा अस्पताल में भीषण आग, AC ब्लास्ट से मचा हड़कंप: डॉक्टरों और स्टाफ की सूझबूझ से बची जिंदगियां, शीशे तोड़कर किया गया रेस्क्यू!

जनतंत्र, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया:

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित कमला राजा अस्पताल में शनिवार देर रात भयावह हादसा हुआ। महिला लेबर यूनिट में लगे एसी के अचानक ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरे वार्ड में धुएं का गुबार भर गया और वहां भर्ती मरीजों की सांसें अटक गईं। हड़कंप मच गया, चीख-पुकार गूंज उठी, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और समय रहते आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन अगर थोड़ी भी देर होती, तो यह दुर्घटना भयानक त्रासदी में बदल सकती थी।

बता दें, शहर के एक अस्पताल में अचानक तेज धमाका हुआ और चंद सेकंडों में ही चारों तरफ आग फैल गई। यह हादसा गायनो यूनिट के लेबर रूम में लगे एयर कंडीशनर (AC) के ब्लास्ट होने से हुआ। देखते ही देखते पूरे वार्ड में धुआं भर गया और वहां मौजूद मरीजों की सांसें घुटने लगीं। अस्पताल के अंदर मची भगदड़ के बीच डॉक्टरों और नर्सों ने बिना समय गंवाए खिड़कियां तोड़ दीं और मरीजों को वहां से बाहर निकालने लगे। कुछ ही मिनटों में दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया।

हादसे के समय लेबर वार्ड में 16 महिलाएं भर्ती थीं, जबकि आसपास के वार्डों में 100 से ज्यादा मरीज थे। आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, लेकिन डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल कर्मियों ने सूझबूझ दिखाई।

  • शीशे और खिड़कियां तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला गया।
  • ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल करके धुआं बाहर निकाला गया।
  • इमरजेंसी स्टाफ को बुलाकर फौरन सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

एक चश्मदीद ने बताया,“रात करीब डेढ़ से दो बजे का समय था। अचानक आग लगने की चीखें सुनाई दीं। खिड़की से देखा तो मरीज वार्ड में फंसे हुए थे, धुआं चारों तरफ था। डर के मारे हमारा दिल बैठा जा रहा था। फिर शीशे तोड़कर मरीजों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया।”

घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर रुचिका सिंह समेत प्रशासन के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे।

  • नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि हमें सूचना मिलते ही छह दमकल स्टेशनों को अलर्ट किया गया। दो दमकल गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
  • सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की सहायक अधीक्षक डॉ. रीता मिश्रा ने बताया कि जब उन्हें डॉक्टरों से सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत सफाई कर्मियों और सुपरवाइजर को बुलाकर हालात को संभालने का निर्देश दिया।

नगर निगम के अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि, “हमें सूचना मिली कि अस्पताल के लेबर रूम में आग लग गई है। तुरंत 6 दमकल केंद्रों को अलर्ट किया गया और दमकल कर्मियों ने तेजी से आग बुझाने का काम किया। यह घटना AC ब्लास्ट के कारण हुई थी। डॉक्टरों, नर्सों और अस्पताल स्टाफ की सूझबूझ से सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यदि थोड़ी भी देरी होती, तो यह एक भयावह हादसा बन सकता था।”

ग्वालियर के एसडीएम विनोद सिंह ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया, “एयर कंडीशन यूनिट में धमाका हुआ था। जब यह हादसा हुआ, तब वहां करीब 22 मरीज मौजूद थे। धुआं बहुत तेजी से फैला, लेकिन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया और उन्हें दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।”

मध्य प्रदेश के धार में भी हुआ था एक दर्दनाक हादसा—7 की मौत!

ग्वालियर की इस घटना के ठीक पहले, मध्य प्रदेश के धार जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसने 7 लोगों की जान ले ली। यह हादसा बुधवार रात 11 बजे हुआ, जब एक तेज रफ्तार गैस टैंकर बदनावर-उज्जैन हाईवे पर गलत दिशा में आ रहा था और उसने सामने से आ रही कार और जीप को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ियां पूरी तरह पिचक गईं और लोगों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी। घटनास्थल पर लाशें बिखरी पड़ी थीं, चारों तरफ चीख-पुकार मची थी।

Leave a Reply